Live 7 Bharat
जनता की आवाज

वज्रपात के चपेट में आने से एक मवेशी की मौत, किसान ने किया मुआवजा की मांग

- Sponsored -

आलोक कुमार
सेन्हा-लोहरदगा: पारही विसाहा टोली में वज्रपात के चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। जिससे किसान को बड़ा झटका लगा है। किसान ने मुआवजे की मांग किया है। सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़गांव पंचायत के पारही विसाहा टोली में अचानक वज्रपात होने से मवेशी की मौत घटने स्थल पर हो गया। बताया जाता है कि पारही विसाहा टोली निवासी घूरता उराँव के पुत्र विजेंदर उराँव खेत की जोताई कर मवेशी को चारवाहि के लिए मैदान में बांध कर किसान घर चला गया। कि अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश के साथ आकाशिय बिजली का गर्जन हुआ जिसके संपर्क में आने से मवेशी की मौत हो गया जिससे किसान को 45 से 50 हजार का नुकसान होने की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना किसान विजेंदर उराँव पंचायत मुखिया अनिल उरांव को देते हुए। मुआवजा का मांग किया गया। पंचायत मुखिया अनिल उराँव किसान की बात को सुन प्रखंड पशु चिकित्सक डॉक्टर रोहित कुमार को घटना से अवगत कराते हुए जांचोपरांत किसान को लाभ दिलाने को लेकर चर्चा करते हुए ससमय मुआवजा मुहैया को लेकर बात किया गया।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: