- Sponsored -
बाडमेर : राजस्थान में बाडमेर जिले के सीममावर्ती गडरारोड तहसील के अमियानी गांव के तालाब में शनिवार को नहाने उतरे तीन युवको की डूबने से मौत होने के बाद गांव में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलने पर गडरा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार आज सुबह से चल रही बारिश के दौरान तालाब में नहाने उतरे तीन युवक आरीफ, रजाक खान, एवं अज़ीज़ खान निवासी अमियनि सभी की उम्र बीस से बाईस वर्ष की डूबने से मौत।
घटना का समाचार मिलने पर ग्रामीण बड़ी तादाद में एकत्रित हुए, पुलिस को इत्तला करने पर गडरा पुलिस मौके पहुंची। तालाब में डूबे तीनो युवको को तालाब से निकाल कर गडरा अस्पताल लाये जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक ही गांव से तीन युवको की मौत से कोहराम मच गया।
- Sponsored -
Comments are closed.