- Sponsored -
नयी दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरूआत से ही विपक्ष द्वारा की जा रही मांग के तहत राज्सभा में कल महंगाई पर चर्चा करायी जायेगी।
सदन के नेता पीयूष गोयल ने आज यह घोषणा करते हुए कहा कि विपक्ष के सदस्य इस पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा करते रहें हैं लेकिन इस पर कल चर्चा करायी जायेगी।
इस घोषणा के बाद भी सदन के बीचों बीच पहुंच कर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए और आज की कार्यवाही स्थगित कर महंगाई पर चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहे। हंगामे के बीच ही सदन में भारतीय अंर्टाकटिक विधेयक 2022 पर चर्चा शुरू की गयी। टोका टाकी के बीच विपक्षी सदस्य सदन में शांति नहीं होने एवं व्यवस्था का प्रश्न उठाकर बोलने से मना कर दिया लेकिन सत्ता पक्ष एवं इस विधेयक के समर्थक दल के सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया।
- Sponsored -
Comments are closed.