कुडू – लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम के समीप सड़क के किनारे शुक्रवार 26 नवंबर की सुबह बड़मारा गांव नीवासी बिफइ उरांव 45 पिता स्व छूता उरांव का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के सर पर चोट का निशान मिला है। परिजनों ने कुडू पुलिस को बताया कि गुरूवार की रात मृतक ट्रैक्टर में सवार होकर घर लौट रहा था और गिरकर ज़ख़्मी हो गया इसका पता ट्रेक्टर चालक को नहीं हुआ। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरी रात ज़ख़्मी हालत में बिना इलाज के ठंड में इसी अवस्था में पड़े बिफइ की मौत हो गयी होगी।फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है।
Comments are closed.