- Sponsored -
पाकुड़: समाहरणालय के सभागार में डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने गुरूवार को जिले में चल रहे विकास योजनाओ की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रखंडो के बीडीओ, बीपीओ पीएम आवास योजना के प्रखंड समन्वयक आदि ने हिस्सा लिया। समीक्षा के दौरान डीडीसी श्री सिंह ने आगामी 28 सितम्बर से ग्रामीणो की आश मनरेगा से विकास के तहत महारोजगार दिवस को सफल बनाने को लेकर मौजूद अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना में शत प्रतिशत पौधारोपण एवं फेनसिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश बीडीओ एवं बीपीओ को दिया गया। डीडीसी ने इंदिरा आवास योजना के लंबित कार्यो को 31 दिसम्बर तक पूरा करने, वित्तीय वर्ष 2021-22 की बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास की स्वीकृत योजनाओ के लाभुको को प्रथम किस्त का भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासो को एक सप्ताह के अंदर प्रथम किस्त का भुगतान करने के निर्देश दिये गये।
- Sponsored -
Comments are closed.