डीसी- एसपी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, 5 वर्षों में 2021 में सबसे कम कुल 157 दुर्घटना के मामले पाए गए, वाहन जांच अभियान में वसूले 3.50 लाख
- Sponsored -
चाईबासा : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के संयुक्त अध्यक्षता एवं सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु) सुमित अग्रवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुधीर कुमार, सदर चाईबासा/जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य के उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पिछले 5 वर्षों के दुर्घटनाओं की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पिछले वर्ष 2021 में सबसे कम कुल 157 दुर्घटना के मामले पाए गए हैं साथ ही शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके आलोक में उपायुक्त के द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए ग्राम सभा के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं का डाटा मोबाइल/वेब एप्लिकेशन के माध्यम से तैयार किया जाएगा। उक्त इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस के तहत पुलिस, स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग के द्वारा अलग-अलग ज्ञात दुर्घटनाओं का डाटा अपलोड किया जाना है, के निमित्त उक्त व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया।
- Sponsored -
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क पर दुर्घटना में लोगों की जान बचाना हम सब की पहली प्राथमिकता है एवं दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा उपकरण यथा हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग को बल देने के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा की जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाया जाए। साथ ही दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से किसी भी तरह के दंडात्मक कार्रवाई करने में संबंधित पदाधिकारी संकोच ना करें। बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा नोआमुंडी से हाथी चौक तक सड़क एवं बीच में आ रहे पुल-पुलिया को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया। उक्त पर जिला उपायुक्त के द्वारा एन.एच के पदाधिकारियों को विशेष ध्यान देते हुए बेसिक रिपेयर कन्टिजेन्सी के तहत जल्द से जल्द कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विगत जनवरी माह में परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों का सघन जांच के क्रम में विभिन्न धाराओं के तहत वाहनों से ₹3,50,000 जुर्माना राशि वसूल किया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.