Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

डेविस कप :रामकुमार रामनाथन खेलेंगे पहला एकल, युकी भांबरी दूसरे में उतरेंगे

- Sponsored -

नयी दिल्ली: भारत के शीर्ष खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप 1 प्लेआफ मुकाबले में शुक्रवार को पहला एकल मैच खेलने उतरेंगे जबकि युकी भांबरी दूसरे एकल में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
भारत और डेनमार्क के बीच इस मुकाबले का ड्रा गुरूवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां दिल्ली जिमखाना क्लब में निकाला। इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल जैन और महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज भी मौजूद थे।
ड्रा के अनुसार पहले एकल में रामकुमार का मुकाबला डेनमार्क के क्रिस्टियन सिग्स्गार्ड से होगा जबकि युकी अगले एकल मैच में डेनमार्क के शीर्ष खिलाड़ी माइकल टोरपेगार्ड से भिड़ेंगे। दूसरे दिन शनिवार को युगल मैच में रोहन बोपन्ना के साथ दिविज शरण उतरेंगे जबकि उनके सामने डेनमार्क के कप्तान फ्रेडरिक नीलसन और जोहानस इंगिल्ड्सन की चुनौती रहेगी। शनिवार को ही पहले उलट एकल में रामकुमार का सामना माइकल टोरपेगार्ड से होगा जबकि युकी का सामना क्रिस्टियन सिग्स्गार्ड से होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.