- Sponsored -
नयी दिल्ली: देश के शीर्ष खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दिल्ली जिमखाना कल्ब के ग्रास कोर्ट पर शानदार जीत हासिल कर भारत को डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप-1 प्लेआॅफ मुकाबले में शुक्रवार को 2-0 की बढ़त दिला दी।
रामकुमार ने पहले एकल मैच में क्रिश्चियन सिग्सगार्ड को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी जबकि युकी भांबरी ने दूसरे एकल मैच मैच में माइकल टोरपेगार्ड को 6-4, 6-4 से हराया।
मुकाबले के युगल मैच में शनिवार को रोहन बोपन्ना के साथ दिविज शरण उतरेंगे जबकि उनके सामने डेनमार्क के कप्तान फ्रेडरिक नीलसन और जोहानस इंगिल्ड्सन की चुनौती रहेगी। शनिवार को ही पहले उलट एकल में रामकुमार का सामना माइकल टोरपेगार्ड से होगा जबकि युकी का सामना क्रिस्टियन सिग्स्गार्ड से होगा।
- Sponsored -
Comments are closed.