- Sponsored -
मेदिनीनगर: डीएवी इंस्टीच्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी महात्मा हंसराज छात्रवृति के तहत नामांकन कराने वाले सामान्य जाति के अलावे एससी,एसटी, ओबीसी जाति के छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत ट्यूशन फी में छूट देगी। कॉलेज के प्राचार्या डॉ पूनम यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि इसके लिए सभी जाति के छात्र-छात्राओं को महात्मका हंसराज छात्रवृति परीक्षा पास करने होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं,परंतु संस्थान अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए छात्रवृति देने का निर्णय लिया है। उन्होंने छात्रवृति परीक्षा सभी जाति के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। छात्रवृति परीक्षा आॅन लाईन और आॅफ लाइन दोनों मॉड में छात्र-छात्राएं देते हैं। महात्मा हंसराज छात्रवृति के लिए विद्यार्थी अक्तूबर माह तक परीक्षाएं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी,ओबीसी छात्र-छात्राओं को दोहरा लाभ मिलेगा। एक ओर महात्मा हंसराज छात्रवृति पास करने पर 50 प्रतिशत की छुट्ट मिलेगी वहीं दूसरी ओर इन जातियों के विद्यार्थियों को ई-कल्याण के द्वारा भी छात्रवृति प्रदान की जाएगी। प्राचार्या ने कहा कि यह संस्था टेकनिकल यूनिविर्सिटी से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पूर्व में एनपीयू से संबद्धता प्राप्त था, उस समय परीक्षाएं लेट से होती थी, सिलेबस भी अपडेट नहीं था,परंतु जबसे से टेकनिकल यूनिविर्सिटी से जुड़ गया है तब से समय पर छात्रों की परीक्षाएं हो रही है और सिलेबस भी अपडेट हो चुका है। साथ ही इस संस्थान से कई छात्रों को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट भी कराया गया है। मौके पर सुमित अग्रवाल, सीएस तिवारी, आनंद कुमार, निशा रानी गुप्ता आदि उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.