- Sponsored -
जमशेदपुर: जिले के टेल्को थाना अंतर्गत के मंडल बस्ती में रविवार की देर रात पति पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई और 15 साल की बेटी नीलम कुमारी उर्फ खुशबू को बदमाश उठाकर ले गए। मृतक का नाम भूपेंद्र कौरी (40) और सविता कौरी (34) है। भूपेंद्र डेढ़ साल पहले बमार्माइंस के मंडल बस्ती में आए थे और परिवार के साथ रह रहे थे। उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटा बिहार के पटना स्थित फुलवारी शरीफ में अपनी नानी के पास रहते हैं। भूपेंद्र दिहाड़ी मजदूर थे।
- Sponsored -
Comments are closed.