- Sponsored -
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी रेणुका आॅटो कंपनी के लेबर सप्लायर उदय प्रताप सिंह से 20 हजार की रंगदारी मांगने के आरोपी आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह के रोहित लोहार और आरआईटी थाना क्षेत्र के वगीर्डीह के निखिल महतो को आरआईटी पुलिस ने जेल भेजा है। दोनों बालू कारोबारी दीपक मुंडा हत्याकांड के सजायाफ्ता मुजरिम होटवार जेल में बंद कृष्णा गोप के कहने पर रंगदारी मांगा था। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि रंगदारी मांगने संबंधी मोबाइल और कॉल डिटेल्स के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा जा रहा है। दोनों आरोपी कृष्णा गोप से मिलने बराबर होटवार जेल जाते थे। रोहित लोहार पर आदित्यपुर थाना में पोक्सो एक्ट के तहत और आजादनगर थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है। आरोपियों के पास से सैमसंग का मोबाइल और 5000 रुपये नगद बरामद हुआ है।
- Sponsored -
Comments are closed.