अवैध बालू कारोबारियों पर चला पुलिस प्रशासन का डंडा, बालू ला दे तीन हाईवा और एक डंपर को पुलिस ने पकड़ा
- Sponsored -
हाईवा के पीछे नंबर भी नहीं ,18 टन की जगह 22 से 25 टन बालू लोड
- Sponsored -
चाईबासा / चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में पहली बार अवैध बालू कारोबारियों पर पुलिस प्रशासन का डंडा चला है. चक्रधरपुर में पोड़ाहाट एएसपी कपिल चौधरी द्वारा ओडिशा से चक्रधरपुर की ओर बालू लेकर जा रहे तीन हाईवा और एक डंपर को पकड़ा गया. हाईवा व डंपर को जब्त कर चक्रधरपुर थाना में रखा गया है. एएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हाईवा बालू लेकर चक्रधरपुर की ओर जा रहा है. इस दौरान सभी हाईवा को पकड़कर जब चालक से चालान मांगा गया और उसकी जांच की गई तो उसमें कई प्रकार की त्रुटि पायी गई. जिसके बाद इस मामले को डीटीओ चाईबासा भेजा गया है. वे मामले की जांच करेंगे. उसके बाद ही तय हो पायेगा कि हाईवा को छोड़ा जायेगा या नहीं.पुलिस द्वारा पकड़े गए हाईवा में पीछे की तरफ नंबर भी नहीं है. आगे भी ठीक से नंबर दिखाई नहीं दे रहा है.
जिस तरह अवैध बालू का कारोबार हो रहा है उसमें एक हाईवा से 18 टन बालू लाना है, लेकिन धड़ल्ले से 22 से 25 टन बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है. शनिवार को पकड़े गए हाईवा में भी ओवरलोडिंग बालू है. जिस तरह ओडिशा के चालान पर मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुआ, चक्रधरपुर थाना से बगल से बालू लदा हाइवा गुजर रहा हैं लेकिन आज तक किसी भी थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.
थाना प्रभारी का काम कर रहे हैं एएसपी
गोइलकेरा, मनोहरपुर और ओडिशा से जिस तरह अवैध बालू का कारोबार हो रहा है उसे रोकने की जिम्मेदारी संबंधित थाना और सीओ की है, लेकिन धड़ल्ले से अवैध बालू का कारोबार हो रहा है और कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इन दिनों पोड़ाहाट एसएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापामारी अभियान चलाकर कई मामलों का उद्भेदन किया है. पिछले दिनों इसी तरह महादेवशाल धाम में अवैध रूप से हब्बा -डब्बा का खेल भी हो रहा था, जिसे एएसपी ने रात्रि में छापामारी कर मामले का उद्भेदन किया था. इसी तरह अवैध लॉटरी पर भी लगाम एएसपी कपिल चौधरी ने लगायी है
जिस तरह अवैध बालू का कारोबार हो रहा है उसमें एक हाईवा से 18 टन बालू लाना है, लेकिन धड़ल्ले से 22 से 25 टन बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है. शनिवार को पकड़े गए हाईवा में भी ओवरलोडिंग बालू है. जिस तरह ओडिशा के चालान पर मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुआ, चक्रधरपुर थाना से बगल से बालू लदा हाइवा गुजर रहा हैं लेकिन आज तक किसी भी थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.
थाना प्रभारी का काम कर रहे हैं एएसपी
गोइलकेरा, मनोहरपुर और ओडिशा से जिस तरह अवैध बालू का कारोबार हो रहा है उसे रोकने की जिम्मेदारी संबंधित थाना और सीओ की है, लेकिन धड़ल्ले से अवैध बालू का कारोबार हो रहा है और कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इन दिनों पोड़ाहाट एसएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापामारी अभियान चलाकर कई मामलों का उद्भेदन किया है. पिछले दिनों इसी तरह महादेवशाल धाम में अवैध रूप से हब्बा -डब्बा का खेल भी हो रहा था, जिसे एएसपी ने रात्रि में छापामारी कर मामले का उद्भेदन किया था. इसी तरह अवैध लॉटरी पर भी लगाम एएसपी कपिल चौधरी ने लगायी है
- Sponsored -
Comments are closed.