Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लॉटरी ड्रॉ का झांसा दे साइबर अपराधी उड़ाया 86 हजार 5 सौ पीडता ने कराया प्राथमिकी दर्ज

- Sponsored -

आलोक कुमार

- Sponsored -

सेन्हा-लोहरदगा: लॉटरी ड्रॉ के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए एक नामजद के विरुद्ध सेन्हा थाने में पीड़ित ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। सेन्हा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। क्षेत्र अन्तर्गत सेन्हा साहु मुहल्ला निवासी मुकेश साहू की 20 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी ने सेन्हा थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि मनीष कुमार नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर लॉटरी के झांसा दे 86500 का ठगी किया है। मनीष कुमार के  विरुद्ध आरोप लगाते हुए बताया कि मनीष कुमार मोबाईल नम्बर 9523937254 से मेरे फोन पर कॉल कर कोरोना वैक्सिनेशन का दोनों डोज आपने ले लिया है। जिसमें आपका मोबाईल नम्बर पर लॉटरी ड्रॉ निकाला गया। जिसमे आप विजेता घोषित हुए हैं। इस लक्की ड्रॉ का लाभ उठाने हेतु कम्पनी के निर्देशानुसार शर्ते पूरा करना होगा। बताते हुए उसने कहा एक स्कूटी एवं एक लाख पच्चीस हजार नगद दिया जायेगा जिसके लिए गूगल फोन पे नम्बर 6204716681 पर प्रथम किस्त के रूप में 3100 रुपैया जमा करना होगा। जो राशि मेरे द्वारा भेजने के उपरांत पुनः 77008584402 से फोन कर बोला गया कि और 9800 – 9800 रुपैया दो बार देना होगा। जो मेरे द्वारा दिया गया। 22700 रुपया गूगल फोन पे से भेज दिए। उसके बाद मनीष कुमार ने कहा 15500,20550 और 17350 रुपैया गूगल पे के माध्यम से जल्दी डालो एक दो दिन में कैश एवं स्कूटी डिलेभर किया जाएगा। उसके बताए अनुसार कुल 86500 रुपैया मेरे द्वारा दिया गया। राशि जमा करने के बाद रानी कुमारी द्वारा लॉटरी का स्कूटी और रुपैया मांगने पर और पुनः पैसा जमा करने का बात कहा गया। रानी कुमारी ने आवेदन देते हुए सेन्हा थाना प्रभारी को बताई की पैसा का मांग करने पर गन्दी-गन्दी गालियां देने लगा और धमकी देते हुआ कहा कि पुलिस हमलोग का कुछ नही बिगड़ सकती है। तुमको जो करना है करो वही उपरोक्त पैसा और स्कूटी का लालच में ठगी का शिकार पीड़ित ने आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ऋषिकान्त ने बताया कि यह मामला साइबर अपराधियो का लगता है। पीड़ित के आवेदन पर सेन्हा थाना कांड संख्या 71/22 दर्ज कर धारा 419,420 भादवि 66 C तथा 66 D के अन्तर्गत सेन्हा पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: