Live 7 Bharat
जनता की आवाज

उदयपुर में सोमवार को कर्फ्यू में 17 घंटे की ढील

- Sponsored -

उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उत्पन्न तनाव के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाये गये कर्फ्यू में सोमवार को 17 घंटे की ढील दी गई।
शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर धानमंडी, घण्टाघर, अम्बामाता, हाथीपोल, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना में आज सुबह पांच बजे से रात्रि 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।
कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में सभी बाजार खुल गये है और जनजीवन सामान्य है। शहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को ईद उल अजहा त्यौहार शांति पूर्वक मनाया। इस दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नही है।
गौरतलब है कि गत 28 जून को उदयपुर शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में धारदार हथियारों से कन्हैयालाल की हत्या कर देने के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर उस दिन रात आठ बजे से आगामी आदेश तक शहर के इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: