- Sponsored -
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से खुद को गोली मार ली है । यह घटना शुक्रवार देर रात की है। सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में ये वाकया हुआ है। जवान अजीत कुमार पाठक सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात थे, जो मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा बेस कैंप बनाया गया था। अजीत पाठक पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात थे। शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर वह टेंशन में नजर आ रहे थे। इसी बीच देर रात उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।खुद को गोली मारने से पहले किसी से फोन पर हुई थी बात: घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट जियाउल हक ने बताया कि विगत शुक्रवार अजीत ने किसी से फोन पर बात की और फोन रखने के बाद ही उन्होंने खुद को गोली मार ली। जानकारी मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने सर्विस एके 47 को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
- Sponsored -
Comments are closed.