Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर अपराधियों ने किया हमला, तीन कर्मियों को लगी गोली

- Sponsored -

चतरा। रविवार के शाम टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत होन्हे गांव स्थित आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से कंपनी के तीन कर्मी जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो को रांची के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी चलाया। मिली जानकारी के अनुसार आरकेटीसी के कर्मी कैंप के अंदर बैठे हुए थे, तभी मोटरसाइकिल से तीन युवक पुहंचे और कैंप को निशाना बनाते हुए फायरिंग करने लगे, गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक पहुंचे तब तक अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। उसके बाद सहकर्मियों व गांव के लोगों ने जख्मी तीनों कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र भेजने के साथ स्थानीय थाने को जानकारी दी। ज्ञात हो कि आम्रपाली कोल परियोजना में इससे पूर्व भी अज्ञात हमलावरों द्वारा पूर्व में भी घटना को अंजाम दिया जा चुका है। लगभग दो माह पूर्व मां अंबे कंपनी के कर्मियों पर फायरिंग की गई थी, जिसमें कर्मी बाल-बाल बच गए थे।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.