Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नीदरलैंड में 25 फरवरी से कोविड प्रतिबंध हटेगा

- Sponsored -

एम्स्टर्डम: नीदरलैंड 25 फरवरी से कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लगभग सभी प्रतिबंधों को हटा लेगा।नीदरलैंड के मंत्रिमंडल ने यहां जारी एक बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा।उन्होंने कहा कि 18 फरवरी से कैफे, रेस्तरां, बार के साथ-साथ सांस्कृतिक और मनोरंजन स्थलों के खुलने का समय रात 10 बजे से एक बजे तक बढ़ा दिया जाएगा। लेकिन मास्क पहनने और 1.5 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य रहेगा।इसके अलावा आगंतुकों की संख्या पर प्रतिबंध अब लागू नहीं होगा।25 फरवरी से 500 से कम लोगों वाली जगहों पर कोविड पास दिखाने का नियम रद्द कर दिया गया है। सभी प्रतिष्ठान सामान्य संचालन की ओर लौट रहे हैं। मंत्रिमंडल ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि नाइटक्लब, त्योहार और प्रमुख कार्यक्रम भी काम फिर से शुरू हो जाएंगे। जिन परिसरों में 500 से अधिक लोग इकट्ठा होते हैं और कोई निश्चित जगह नहीं है, वहां आगंतुकों को कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।’’ 25 फरवरी से केवल सार्वजनिक परिवहन और हवाई अड्डे पर मास्क अनिवार्य होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.