- Sponsored -
कैनबरा: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकना होगा।उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में रिकार्ड संख्या में दर्ज हो रहे संक्रमण के मामलों के साथ स्वास्थ्य सेवा ओमिक्रॉन के साथ लड़ रही है।उन्होंने कहा,”आपके पास दो रास्ते हैं या आप इसे दूर रखें या लॉकडाउन लगायें। हम इसे हराना होगा। उन्होंने कहा,”पूरे महामारी के समय देश के लोगों ने लचीलापन, धैर्य और ढृढ़ता के साथ काम लिया।” गौरतलब है कि देश में सोमवार को लगातार छठे दिन 60,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं तथा 20 मरीजों की मौत हुयी है।
इस दौरान गवर्नर जनरल डेविड हार्ले भी संक्रमित पाये गये हैं.आॅस्ट्रेलिया में सोमवार को पांच से 11 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को 23 लाख टीके की डोज लगाई गयी।
- Sponsored -
Comments are closed.