- Sponsored -
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज मेग लैंिनग ने बुधवार को अनपेक्षित समाचार देते हुए कहा कि वह निजी कारणों से क्रिकेट से ‘‘अनिश्चितकालीन विराम’ ले रही हैं। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने लैंिनग के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी वापसी की कोई तारीख फिलहाल तय नहीं है।लैंिनग ने विराम की घोषणा करते हुए कहा‘व्यस्तता से भरे दो सालों के बाद मैंने फैसला लिया है कि एक कदम पीछे लेकर अपने ऊपर ध्यान देने के लिये समय निकालूं। मैं क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और अपने टीम के साथियों के समर्थन के लिये शुक्रगुज़ार हूं, और चाहती हूं कि इस दौरान मेरी निजता का सम्मान किया जाए।’ क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट प्रदर्शन प्रमुख शॉन फ्लेगलर ने कहा, ‘‘हमें मेग पर इसके लिये गर्व है कि उन्होंने अपने लिये समय निकालने की आवश्यकता को पहचाना, और हम इस दौरान उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। उन्होंने पिछले एक दशक में आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और अपने साथ-साथ टीम के लिये भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। वह युवाओं के लिये बेहतरीन आदर्श रही हैं।’ उन्होंने कहा,‘हमारे खिलाड़ियों के हित हमेशा हमारी प्राथमिकता हैं। हम मेग के लिये आवश्यक समर्थन और निजता सुनिश्चित करने के लिये उनके साथ काम करते रहेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि लैंिनग की अगुवाई में आॅस्ट्रेलिया ने हाल ही में महिला क्रिकेट का पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक जीता है, जहां उन्होंने फाइनल में भारत को मात दी थी। वह द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकर्स के लिये खेलने वाली थीं लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। आॅस्ट्रेलिया के घरेलू सत्र में भी उनके हिस्सा लेने पर सवालिया निशान हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.