Warning: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo failed: Name or service not known in /home/live7tv/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/better-framework/functions/other.php on line 612
Warning: file_get_contents(https://live7tv.com/wp-content/plugins/better-adsmanager//js/adsense-lazy.min.js): failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo failed: Name or service not known in /home/live7tv/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/better-framework/functions/other.php on line 612
- Sponsored -
पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंधविश्वास और जादू टोना की अवधारणा को लेकर एक महिला ने एक ग्रामीण दंपति की कुल्हाड़ी के वार से निर्मम हत्या कर दी। इस अपराध के बाद आरोपी महिला ने थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज बताया कि सन्ना थाना अन्तर्गत ग्राम डोभ मे कल शाम यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में अन्धविश्वास को लेकर यह मामला सामने आया है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई। श्री अग्रवाल ने बताया कि मृतक मघनूराम और उसकी पत्नी गंगोत्री बाई कल आरोपी महिला के घर आए हुऐ थे, जंहा मामूली कहा सुनी के बाद आरोपी महिला ने कुल्हाड़ी से घातक वार कर दोनों की हत्या कर दी।
- Sponsored -
Comments are closed.