Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सूती और उनी खादी बन रही लोगों की पहली पसंद

- Sponsored -

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग जयपुर एवं अम्बेडकर विकास समिति चौंमू के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय खादी मेले में इस बार भी सूती और ऊनी खादी लोगों की पहली पसंद बन रही है।
समग्र विकास परिषद धरियावद से आए कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि वह हर बार खादी मेले में आते हैं और उदयपुर में उन्हें बहुत ही अच्छी बिक्री होती है। उनके पास विभिन्न प्रकार की कामदार दरिया उपलब्ध है। जिनकी मेवाडवासियों में काफी मांग रहती हैं। कामदार दरिया जो कि 170 रूपयें से लेकर दस हजार रूपयें तक की दर पर उपलब्ध है।
श्री मीणा ने बताया कि इसी प्रकार स्कूल दरी, रेजा, रेजा जाजम, बिछाने की दरी बेडशीट टावेल जैकेट पॉली वस्त्र रजाई खोलें जब्बा पजामा कुर्ता आदि शहरवासियों और पर्यटकों को खासी पसंद आ रहे हैं। इन कपड़ों की खासियत यह है कि यह सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडक देते हैं।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में सूती खादी की मांग बहुत ज्यादा रहती है। यही कारण है कि पिछली बार मेले में उनकी समग्र विकास परिषद धरियावद बिक्री में प्रथम स्थान पर रही थी। मेला संयोजक रामजीलाल एवं कविता वर्मा ने बताया कि मेले के प्रति धीरे-धीरे लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.