किस्को की बेटी सना प्रवीन ने 94.4 एवं गणित में 100 में 100 प्रतिशत लाकर बनी किस्को प्रखंड के सेकंड टॉपर
- Sponsored -
किस्को(लोहरदगा): किस्को के मौलाना जहांगीर हुसैन एंव नसरीन अंजुम की बेटी सना परवीन एसएस हाई स्कूल टॉपर एंव प्रखण्ड के सेकेंड टॉपर बन कर प्रखण्ड का नाम रौशन की। सना परवीन ने अपनी सफलता का श्रेय पिता जहांगीर हुसैन मा नसरीन अंजुम, ट्यूशन शिक्षक अशफाक अंसारी एंव स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को दी है। आगे सना प्रवीन का कहना है कि आईएएस अधिकारी बनकर देश और लोगों की सेवा करना सपना है साथ ही कहना है की लक्ष्य निर्धारित कर नियमित रूप से पढा़ई करने से सफलता अवश्य मिलती है। सना ने ट्यूशन के माध्यम से तैयारी करते हुए किस्को एसएस हाई स्कूल से परीक्षा दी थी। ट्यूशन औऱ घर में रहकर केवल पढ़ाई कर तैयारी की थी। इधर मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल करने पर परिजनो में खुशी का लहर देखने को मिला। परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर किस्को गांव और प्रखण्ड का नाम रौशन तो किया ही है। साथ ही अपने परिवार वालों का भी नाम रौशन कर एक बेहतर मिशाल कायम की है। सना ने मैट्रिक परीक्षा में हिन्दी में 88 अंक इंगलिश में 93 अंक गणित में 100 अंक विज्ञान में 98 अंक और सामाजिक विज्ञान में 93 अंक कूल 94.4 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त की है।
- Sponsored -
Comments are closed.