- Sponsored -
डेहरी आन सोन:जिले के बड्डी थाना क्षेत्र में रविवार को नहर में डूबकर एक कांवरिया की मौत हो गयी।
बड्डी थानाध्यक्ष मनेंद्र कुमार ने यहां बताया कि पटना सिटी के खाजेकलां निवासी संजय प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार गुप्ता (19) गुप्ताधाम में गुप्तेश्वर महादेव का दर्शन पूजन कर अन्य लोगों के साथ बस से लौट रहा था। बस जैसे ही नईया गांव के समीप सोन नहर पर पहुंची तो वहां वे लोग संकरा पुल होने के कारण बस को पीछे की तरफ मुड़वाने लगे। इसी क्रम में राहुल का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी।
श्री कुमार ने ताया कि ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.