- Sponsored -
- Sponsored -
धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेलर ने तीन ऑटो में टक्कर मार दी है. जिसमें एक ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घाय़ल हो गया है. यह हादसा आज सुबह की बतायी जा रही है. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी है। वहीं आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,जानकारी की मुताबिक मृतक ऑटो चालक वासेपुर का रहने वाला था. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने गया पुल के समीप सड़क जाम कर दिया है. जिसे दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है । स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है. खबर लिखे जाने तक लोग सड़क जाम किये हुए है।
- Sponsored -
Comments are closed.