Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चौबीस घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12160 हुयी

- Sponsored -

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12,160 हो गई है, जबकि मुंबई में मरीजों की संख्या 8082 तक पहुंच गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 11 मरीजों की मौत हो गयी। इस दौरान राज्य में 1748 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
कोरोना के नये रूप ओमिक्रॉन 68 मरीज पाये गये जिनमें से 40 मरीज मुंबई में, 14 मरीज पुणे और शेष राज्य के अन्य स्थानों पर पाये गये। मुंबई में कोरोना के दो मरीजों की सोमवार को मृत्यु हो गयी।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल चहल ने मंगलवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस पंजीकरण का आंकड़ा बढ़कर 20,000 प्रतिदिन हो जाता है, तो हमें शहर में सख्त नियम और कानून लागू करने होंगे।
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण काबू में नहीं आया तो लॉकडाउन लग सकता है लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.