- Sponsored -
- Sponsored -
धनबाद में लागातर कोविड के नए मरीज की संख्या बढ़ रही है,आज धनबाद में मिले 161 संक्रमित। अब तक पिछले एक सप्ताह टोटल 657 मरीज़ मिले। वहीं जिला प्रशासन ने ऑटो और बस ड्राइवर को कम संख्या में सवारी बैठाने का दिया आदेश और सभी बस और ऑटो चालक मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग भी करने का आदेश भी दिए।साथ ही कल से बिना मास्क के घर से निकलने पर होगी करवाई, हर चौक चौराहे पर मास्क चेकिंग अभियान चलेगी।
- Sponsored -
Comments are closed.