Live 7 Bharat
जनता की आवाज

झारखंड में कोरोना सेचार लोगों की मौत,2514 नये मरीज मिले

- Sponsored -

रांची:झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 3898 मरीज ठीक हुए है और 2514 नये मरीज मिले हैं जबकि इससे 4 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में राहत की बात है कि संक्रमित लोगों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 829, बोकारो से 65, चतरा से 75, देवघर से 114, धनबाद से 135, दुमका से 145 , पूर्वी ंिसहभूम 542,गढ़वा से 25, गिरिडीह से 24, गोड्डा से 46, गुमला से 67, हजारीबाग से 30, जामताड़ा से 17, खूंटी से 72, कोडरमा से 26, लातेहार से 16, लोहरदगा से 26, पाकुड़ से आठ, पलामू से 48, रामगढ़ से 43, साहेबगंज से 50, सरायकेला से 28, सिमडेगा से 28और पश्चिमी ंिसहभूम से 55 नये कोरोना मरीज मिले है।कोरोना की वजह से राज्य में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पूर्वी ंिसहभूम जिले से तीन और रामगढ़ से जिले से एक मरीज शामिल हैं।
वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 410322 हो गया हैं और कुल 19105883 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 28586 सक्रिय केस हैं जबकि राज्य में कोरोना के 376523 मरीज कब तक ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5213 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: