Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जमुआ में कोरोना महामारी ने दिया दस्तक

तीन स्वास्थ्य कर्मी तथा एक गभर्वती महिला हुई कोरोना संक्रमित

- Sponsored -

IMG 20220105 WA0012

- Sponsored -

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या एक बार फिर से अपनी पाँव पसारने लगा है, वहीं गिरिडीह जिले के जमुआ में बुधवार को चार लोगों के संक्रमित होने की खबर मिली है। संक्रमित लोंगो में जमुआ सीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मी और मिर्जागंज की एक गर्भवती महिला बतायी जा रही है। इस बाबत जमुआ के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दुबे ने कहा कि आम आवाम को सतर्कता बरतनी चाहिए। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः अनुपालन करना चाहिए।संक्रमितों को लेकर उन्होंने बताया कि जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 3 कर्मी व मिर्जागंज में एक गर्भवती महिला संक्रमित मिली है। सभी का आरटीपीसीआर लेकर भेजा जा रहा है।उन्होंने बताया कि संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।संक्रमितों में सर्दी खाँसी एवं बुखार के लक्षण पाए गए हैं।कहा कि लोग जागरूक रहे मास्क लगाकर घर मे भी रहे।जरूरत पड़ने पर अपने घर से निकले भीड़ भाड़ स्थान पर जाने से परहेज करें।कहा कि कोविड का वेक्सीन देने की कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.