- Sponsored -
चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कल एक दिन में 37 लोगों की मौत हो गयी तथा 1649 नये पाजिटिव मामले सामने आये ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल चौबीस घंटों में राज्य में 37 मरीजों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 17292 तक पहुंच गयी है तथा पाजिटिव मामले 745129 हो गये हैं । राज्य में अब तक सक्रिय मरीज 20937 हो गये हैं।
- Sponsored -
बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल गंभीर मरीजों की संख्या 92 तथा आक्सीजन सपोर्ट पर 983 मरीज हैं। अब तक एक करोड़ 78 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा 706900 मरीजों ने कोरोना को मात दी ।
- Sponsored -
Comments are closed.