- Sponsored -
वाशिंगटन: विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले जहां बढ़कर 44.37 करोड़ के पार पहुंच गए वहीं इस महामारी से अब तक कुल 59.89 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। जबकि 10.56 अरब से ज्यादा लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या 44,37,58,355 तक पहुंच गयी है, जबकि संक्रमण से मरने वालों आंकड़ा 59,89,507 हो गया है। अब तक दुनिया भर में कोरोना के कुल 10,56,60,15,008 टीके लगाए चुके हैं। पिछले 28 दिन में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 52,250,019 मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 261,468 लोगों की मौत हुई है। विश्व में इस अवध में 519,128,480 डोज दी जा चुकी है।
सर्वाधिक कोरोना मामलों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां अब तक 7,92,50,509 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,58,144 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 55,26,66,472 कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है।
भारत इस सूची में दूसरे पायदान पर है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,5,477 तक पहुंच गई है जबकि 5,14,878 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,78,55,66,940 डोज दी गई हैं।
ब्राजील में अभी तक 2,89,78,052 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि इसके कारण 6,50,876 लोग काल के गाल में समा गये हैं। देश में अब तक कोरोना के 39,41,11,796 टीके लगाये चुका है।
फ्रांस में कोरोना से 2,31,37,902 लोग प्रभावित हो चुके हैं और 1,40,144 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अब तक 15,30,13,512 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
ब्रिटेन में अभी तक 1,92,56,835 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि इस महमारी से 1,62,582 लोगों काल के गाल में समा गए हैं। देश में अब तक 14,13,31,445 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।
रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,65,33,932 हो गई है। यहां महामारी से अब तक 3,47,730 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अब तक 16,09,57,155 कोविड टीके दिये गए हैं।
जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1,57,13,953 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,24,055 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना मामलों में उछाल देखा जा रहा है और यहां अभी तक 17,03,19,528 कोरोना टीके दिये जा चुके हैं।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,42,93,828 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 95,205 लोग जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के 17,31,95,528 टीके लगाए जा चुके हैं।
इटली में कोरोना मामले 1,29,48,859 तक पहुंच गए हैं जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 1,55,609 हो गया है। पिछले 28 दिनों में इटली में कोरोना के 15,61,805 मामले दर्ज किये गए जबकि 7,665 लोगों की महामारी से मृत्यु हुई। यहां अब तक कोरोना की 13,44,75169 डोज लगायी जा चुकी है।
स्पेन में कोरोना से अब तक 1,11,00,428 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,00,413 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 9,86,15,715 टीके लगाए जा चुके है।
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अब तक 15,13,503 कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। यहां 30,258 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 21,55,39,999 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.