- Sponsored -
सोल : दक्षिण कोरिया में कोरोना की महामारी ने फिर से अपना तेवर दिखाया है और पिछले 24 घंटों में 1.39 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं।
कोरियाई रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक 1,39,339 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 25 लाख 88 हजार 640 हो गयी है। इससे एक दिन पहले दैनिक मामलों की संख्या 1,50,258 थी वहीं सप्ताह भर पहले 1,80,763 रही। पिछले एक सप्ताह से औसतन दैनिक मामलों की संख्या 1,29,473 रही।
एजेंसी के मुताबिक नये मामलों में 456 आयातित हैं और ऐसे मामले बढ़कर 56,160 हो गये हैं। देश में अभी गंभीर रूप से संक्रमितों की संख्या 573 है।
पिछले 24 घंटों में ही 63 और मरीज अपनी जान गंवा बैठे जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 26,224 हो गयी है। देश में मृत्युदर अभी 0.12 प्रतिशत है।
- Sponsored -
Comments are closed.