Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कोरोना का असर हुआ कम: आस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को खोला 

- Sponsored -

कैनबरा :आस्ट्रेलिया ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बंद पड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमा को करीब दो साल बाद सोमवार को खोल दिया।बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक आस्ट्रेलिया ने मार्च 2020 में कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद करने के बाद दुनिया के कुछ सबसे सख्त यात्रा प्रतिबंध लगाए थे।सिडनी हवाई अड्डा ने ट्वीट कर बताया कि दो साल बहुत ज्यादा हो गए हैं। आज हम सभी टीके लगाए गए अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को खोलने का जश्न मना रहे हैं। पुन: आपका स्वागत है, विश्व! बीबीसी ने अपने यात्री को उद्धृत करते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा,  मैंने अपने दादा को बहुत याद किया है और मैंने इतने लंबे समय से इस यात्रा की प्रतीक्षा की है। वहीं आर्स्ट्लेलिया के व्यापार, पर्यटन एवं निवेश मंत्री डैन तेहान ने कहा, हमारे पर्यटन उद्योग और इसमें कार्यरत 660,000 लोगों के लिए यह अद्भुत खबर है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यात्री पश्चिमी आस्ट्रेलिया को छोड़कर सभी राज्यों में प्रवेश कर सकते हैं। पश्चिमी आस्ट्रेलिया तीन मार्च तक बंद है। आस्ट्रेलिया आने वाले यात्रियों के लिए जारी नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार वैक्सीन की दो खुराक ले चुके यात्रियों को क्वारंटीन करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन बिना टीकाकरण वाले यात्रियों को अपने खर्च पर 14 दिनों तक एक होटल में क्वारंटीन रहना होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.