Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

ओडिशा में कोरोना से19 की मौत , 4,843 नए संक्रमित मिले

- Sponsored -

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड 19 के 4,843 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 12,45,911 हो गई है। 19 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारीदी।
नए संक्रमण बीते 24 घंटों में क्वारंटीन सेंटर्स से 2815 और 2028 स्थानीय संपर्क से जुड़े हैं। नये संक्रमित 663 लोगों में 18 साल साल तक किशोर भी शामिल हैं।
संक्रमण के सर्वाधिक मामले खोरधा जिले में 1023, सुंदरगढ़ में 735, कटक में 379, नयागढ़ में 194, न्यूपाड़ा में 166, कालाहांडी में 158, बालासोर और मयूरभंज प्रत्येक में 152, नाबारंगपुर 137 और संबलपुर 128 दर्ज किए गए। इस दौरान राज्य में 19 मौत साल में सर्वाधिक दर्ज किया गया, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 8594 हो गई।
खोरधा जिले में पांच मौत दर्ज की गई जो राज्य में सबसे ज्यादा है, उसके बाद गनजम में तीन, अनुगुल और नाबारंगपुर प्रत्येक में दो, भदरक, कटक, डेनकनाल, जजपुर, कियोनझर, मयूरभंज और पुरी में प्रत्येक में एक मौत बीते 24 घंटों में दर्ज की गई।
राज्य में कुल सक्रिय मामले 53090 है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 11,84,174 हो गई है। बीते 24 घंटों में 10, 267 कोविड मरीज स्वास्थ हुए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.