- Sponsored -
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,472 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,38,993 तक पहुंच गयी है। नेशनल कमांड एंड आॅपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने यह जानकारी बुधवार को दी।
एनओसी ने बताया कि पाकिस्तान में इस अवधि में कोरोना संक्रमण से आठ और मरीजों की जान जाने से मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 29,037 हो गया है।
पाकिस्तान का दक्षिणी ंिसध प्रांत कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां पर संक्रमण के 5,09,308 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत 4,55,499 मामले सामने आये हैं।
एनओसी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 628 और लोगों के स्वस्थ्य होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,265,239 हो गयी है।
- Sponsored -
Comments are closed.