Live 7 Bharat
जनता की आवाज

समाहरणालय में मना सद्भावना दिवस, पदाधिकारियों व कर्मियों ने लिया सद्भावना से कार्य करने का संकल्प

- Sponsored -

गढ़वा:समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत व संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का संकल्प लिया। साथ ही सिर्फ समाहरणालय परिसर में ही नहीं बल्कि डीसी के निर्देश पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी कार्यालय प्रधान के नेतृृत्व में सद्भावना दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, डीआरडीए निदेशक सह प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा दिनेश सुरीन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: