Live 7 Bharat
जनता की आवाज

 खाने-पीने की सामग्री पर GST का वाराणसी में अनूठा विरोध; कावड़िया ने कहा- सरकार की सद्बुद्धि के लिए करने आए हैं प्रार्थना

- Sponsored -

वाराणसी: सावन में अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिए श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान शिव के दर्शन-पूजन करने जाते हैं। मगर, सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी में एक कांवड़ियां ने खाने-पीने के सामान पर GST लगाने का अनूठा विरोध किया। वह अपने कांवड़ में रोटी-दूध और छाछ लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे।

- Sponsored -

6 3

उन्होंने कहा कि सरकार रोटी-दूध और छाछ पर भी टैक्स वसूल रही है। इसलिए हम बाबा विश्वनाथ से अर्जी लगाने आए हैं कि वह केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दें। ताकि, गरीब भी आसानी से अपना पेट भर सकें। वाराणसी के हरीश मिश्रा ने कहा कि वह गंगा जल लेकर कांवड़ पर रोटी-दूध और छाछ लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार जा रहे हैं। लोग अपने लिए कुछ न कुछ मांगते हैं, हम बाबा विश्वनाथ से देश की जनता के लिए मांगने निकले हैं। देश की जनता बेतहाशा बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में खाने-पीने की सामग्री पर GST भला कैसे उचित है। बाबा विश्वनाथ कृपालु हैं और दया के सागर हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वह हमारी प्रार्थना सुनेंगे। बाबा विश्वनाथ की प्रेरणा से केंद्र सरकार को सद्बुद्धि आएगी और वह खाने-पीने की सामग्री से GST हटा लेगी। हरीश मिश्रा की पहचान सोशल मीडिया पर बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से चर्चित हैं। हरीश जन समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। इसके साथ ही वह समसामयिक मामलों पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। सोमवार को हरीश मिश्रा के कांवड़ में रोटी-दूध और छाछ दशाश्वमेध, गोदौलिया और चौक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: