- Sponsored -
विकेश महतो
पेशरार-लोहरदगा: नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड और जिला मुख्यालय से संपर्क जोड़ने वाली मुख्य पथ पर पुलिया ध्वस्त हो गई है। ध्वस्त पुलिया बड़ी दुर्घटना को खुले आम दावत दे रही है। यदि इस पर संज्ञान लेकर अविलंब ठीक नहीं करायी गयी, तो पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जाएगा। जिससे इस महत्वपूर्ण सड़क पर गमनागमन पूरी तरह ठप हो सकती है। परिणाम स्वरूप प्रखंड सहित जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट सकती है। पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से बुलबुल तक जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर यह पुलिया ध्वस्त हो गई है। पेशरार प्रखण्ड अंतर्गत पेशरार पंचायत में प्रखण्ड मुख्यालय से सिर्फ दो किलोमीटर के महज दूरी पर केरार बुलबुल तक जोड़ने वाली मुख्य पथ का पुलिया टूट जाने से आवागमन बाधित हो रही है। आए दिन इस सड़क पर सवारी गाड़ी केरार-बुलबुल से लोहरदगा के लिए जाती है। इससे काफी दिक्कतें रही है। इस मुख्य मार्ग से लोगों को पैदल चलने के साथ साइकिल, बाईक से लेकर अन्य वाहनों का आवागमन में भारी दिक्कतें हो राही है। इस पुलिया के निर्माण नहीं होने से कोई बड़ी घटना दुर्घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।
- Sponsored -
Comments are closed.