- Sponsored -
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को हुई हिमपात की वजह से घाटी का सम्पर्क सड़क मार्ग से टूट गया और कई उड़ानों को रद्द करने पर मजूबर होना पड़ा।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक आज शाम तक घाटी में हिमपात होने से आसार है। इस सप्ताह ये दूसरा मौका, जब घाटी में इतनी हिमपात हो रही है। कई स्थानों पर हिमपात, भूस्खलन और चट्टानों के टूट कर गिरने के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बंद हो गया है।
एक यातायात अधिकारी ने कहा, ‘‘नाशरी से बनिहाल को जोड़ने वाला वाला राजमार्ग मुख्य रूप से कैफेटेरिया मोड़, सीता राम पासी मरोगे और चंद्रकोट में भूस्खलन के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। कई स्थानों पर चट्टानों के टूट कर गिरने की सूचना है।’’हिमपात की वजह से कई उड़ानों को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा है।
श्रीनगर हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने कहा, ‘ लगातार हो रही हिमपात की वजह से हवाई अड्डा पर दृश्यता कम हो गयी है और कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।’’ जम्मू क्षेत्र के बनिहाल से कश्मीर के बारामूला के जानें वाली ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटे तक मौसम की स्थिति इसी तरह रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा, आज शाम (8 तारीख) से बारिश / हिमपात में धीरे-धीरे कमी आएगी और प्रदेश में 9 तारीख की सुबह से मौसम में काफी सुधार होने के आसार हैं।’’ मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम से भारी हिमपात शुरू हुई तथा पूरी रात जारी रही। श्रीनगर, ज्यादतर शहरों और पर्यटन स्थलों पर हिमपात हुई। इसके कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। हिमपात की वजह से श्रीनगर में सड़कों पर फिसलन हो गई, जिसके कारण यातायात की रफ्तार धीमी हो गयी।
- Sponsored -
Comments are closed.