Live 7 Bharat
जनता की आवाज

गांव-गरीब को पहचानने में कांग्रेस पीछे रह गई : नड्डा

- Sponsored -

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की संकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए गांव-गरीब की पहचान करने में कांग्रेस की सोच काफी पीछे रह गई । श्री नड्डा ने शनिवार को यहां पार्टी की ओर से आयोजित ग्राम संसद का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ग्राम स्वराज की जो संकल्पना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की थी उससे कांग्रेस काफी पीछे रह गई। उसको वैचारिक पृष्ठभूमि पर अमलीजामा पहनाते हुए एक रूप देने का काम भारतीय जनसंघ और भाजपा के नेताओं ने किया है। भाजपा अध्यक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस ने कभी कोआॅपरेटिव फार्मिंग की बात की, कभी कलेक्टिव फार्मिंग की बात की लेकिन किसान, गांव, गरीब की अन्तरात्मा को पहचानने के विषय में उनकी सोच कहीं न कहीं पीछे रह गई। कांग्रेस ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करने में असफल रही। उन्होंने कहा, मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि हमारी विचारधारा की उत्पत्ति श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक मजबूत देश, मजबूत राष्ट्र की कल्पना को लेकर हुई तो उसे वैचारिक पृष्ठभूमि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद से मिली।’भाजपा अध्यक्ष ने स्मरण करते हुए कहा,‘‘मुझे याद है, शायद 05 जून 1974 था जब इसी ऐतिहासिक गांधी मैदान से लाखों की संख्या में हस्ताक्षर लेकर तब की बिहार की गफूर सरकार को बर्खास्त करने के लिए हमलोग तत्कालीन राज्यपाल को ज्ञापन देने गए थे। उस समय वह सिर्फ 18 वर्ष के थे। लोकनायक के सम्पूर्ण क्रांति के नारे वाले आंदोलन में उनके साथ जुड़कर उन्होंने पटना की सड़कों पर डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर सहित अन्य मार्गो पर प्रदर्शन किया था।’ श्री नड्डा ने कहा कि जब भी वह पटना आते हैं तो वे सारी पुरानी बातें आंखों के सामने से गुजर जाती हैं। उन्होंने उस समय लोकनायक के आंदोलन से प्रेरणा लेकर जिस दिशा में काम करना शुरू किया था उसी ओर आज भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना आकर वह गौरवान्वित महसूस करते हैं और यहां उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। इससे पूर्व श्री नड्डा के पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जेपी गोलम्बर तक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शमिल हुए। हाथी-घोड़े और ढोल-नगाड़े के साथ हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत में कई किलोमीटर तक पटना की सडकों पर घंटों उत्साह के साथ खड़े रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने जोरदार तैयारी की है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: