Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आने वाने विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाना चाहिए- गोविन्दसिंह डोटासरा

- Sponsored -

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य में संगठन और सत्ता में बेहतर तालमेल है तथा पार्टी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में जुट जाएं। अजमेर में संगठन के संभाग स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंघावा के साथ पहुंचे श्री डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में सत्ता और संगठन बेहतर तालमेल के साथ काम कर रहे है। चुनाव के दृष्टिगत संगठन को मजबूत करने के लिये कार्यकर्ताओं को एकजुट करना आज के सम्मेलन का मकसद है।

- Sponsored -

उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं का लाभ गरीब और जरूरतमंद को मिले इसके लिये कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है। श्री डोटासरा ने कहा कि सरकार की योजनाओं से प्रदेश की जनता में संतुष्टी है और सरकार के प्रति सकारात्मक सोच है। इसका लाभ कांग्रेस को चुनावों में मिलेगा। अजमेर में सम्मेलन स्थल भागचंद की कोठी पहुंचने पर प्रभारी रंघावा और डोटासरा कांग्रेसियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: