Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कांग्रेसी विधायक अनूप सिंह ने तीनों विधायकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया

- Sponsored -

रांची : कोलकाता में तीन कांग्रेसी विधायकों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को बेरमो के विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में एफआइआर दर्ज कराया है। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थे। एफआईआर में अनूप सिंह ने साफ-साफ लिखा है कि विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी पर सरकार गिराने के लिये 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का आॅफर दिया था। इसमें लिखा है कि राजेश कच्छप और विक्सल कोंगाड़ी मुझे कोलकाता बुला रहे थे और प्रति एमएलए 10 करोड़ रुपये देने की बात कह रहे थे। एफआईआर में उन्होंने कहा है कि विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप चाहते हैं कि मैं कोलकाता आऊं। वे मुझे गुवाहाटी ले जाएंगे और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से मिलवायेंगे। वे मुझे पैसे के अलावा एक निश्चित मंत्री पद का आश्वासन देंगे। इरफान अंसारी ने मुझे बताया है कि उन्हें नई सरकार में पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय का वादा किया जा चुका है। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि वह कल दोपहर कोलकाता पहुंचेंगे। उसने कहा कि वह पहले ही अपने लोगों को पैसे ट्रांसफर करवा चुके हैं। वे इसे लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के सामने इस बात को कंफर्म करेंगे। अपने एफआईआर में अनूप सिंह ने लिखा कि इरफान अंसारी ने मुझे आश्वासन दिया कि श्री सरमा दिल्ली में बैठे भाजपा राजनीतिक दल के शीर्ष नेताओं के आशीर्वाद से ऐसा कर रहे हैं। एफआईआर में लिखा है कि मैं इस असंवैधानिक, अवैध और सर्वथा आपराधिक गतिविधि का हिस्सा नहीं बनना चाहता। इसलिए आपको सूचित करता हूं कि आप कृपया उनके खिलाफ कार्रवाई करें जो टोकन राशि के साथ कोलकाता में तैनात हैं और मुझ पर कोलकाता आने और उनके साथ गुवाहाटी आने का दबाव बना रहे हैं। एफआईआर में कहा कि इनपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और 120 बी आईपीसी की धारा 7 (सी) के अनुसार कार्रवाई करें।

- Sponsored -

सरकार गिराने का केंद्र बिंदु बना असम : राजेश ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि असम इन दिनों सरकार गिराने का केंद्र बिंदु बन गया है। बीते दिनों 15 दिनों तक ड्रामा हुआ और आखिरकार महाराष्ट्र सरकार गिरा दी गई। यह इंगित करता है कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश है। आने वाले दिनों में स्थिति और सभी चीजें और साफ होगी। पिछले कई वर्षों से देश में चुनी हुई गैर भाजपा शासित राज्यों के लोकतांत्रिक सरकार को डिस्टर्ब करने का प्रचलन बढ़ा है। भाजपा लगातार सरकार गिराने की साजिश रच रही है। असम केंद्र बिंदु बना हुआ है। जहां तक कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तार हुई है, वे ही पूरी तरह से बता देंगे कि आखिर उनके पास इतनी बड़ी राशि कहां से आयी।

कांग्रेस के बड़े से बड़ा नेता मेरे संपर्क में : सरमा
झारखंड के विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आरोपों पर असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता मेरे संपर्क में हैं। राजनीति की बात नहीं है। लेकिन जब एक व्यक्ति 22 साल एक पार्टी में रहता है तब संपर्क तो बनते ही हैं। इसके लिए एफ आइआर दर्ज करना, पता नहीं कांग्रेस को क्या हो गया है?

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: