कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती
पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
- Sponsored -
- Sponsored -
गिरिडीह- जिला कांग्रेस कमिटी की और से शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश में दूरसंचार क्रांति के साथ युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार समेत कई ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें भारतवासी सदा याद रखेंगे। कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष महमूद अली खान, , प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंजू कुमारी, बलराम यादव, अशोक विश्वकर्मा, हसनैन अली, सुलेमान अख़्तर, सद्दाम हुसैन, इमरान अंसारी, बेलाल हुसैनी, सरस्वती कुमारी, मदन विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.