- Sponsored -
कुडू-लोहरदगा : काँग्रेसी नेता इक़बाल खान ने रविवार को वयोवृद्ध कांग्रेसी सह राजी पड़हा समाज के दिवान चमरा उरांव के घर कुडू प्रखंड के चेटर गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ 20 सूत्री अध्यक्ष सदरूल अंसारी, अतीत सिंह, कर्मा उरांव भी मौजूद रहे। गौर तलब है कि बीते दिनों चमरा उरांव की पत्नी बिस्तुरिया उरांव का निधन हो गया था। जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री रामेशवर उरांव के निर्देशानुसार गमगीन परिवारोंं से मिलने पहुंचे थे। मौके पर मंत्री श्री उरांव ने भी चमरा उरांव से मोबाइल पर बात की। और उनकी पत्नी की असमायिक मृत्यु पर दुःख जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में विवेक एवं धैर्य बनाकर रहने की ज़रूरत है। कांग्रेस पार्टी और हम आपके दुख में हमेशा साथ हैं और रहेंगे। उनके निधन से सभी कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक है। इनके अलावा राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशित जैसवाल, साबिर खान, फहद खान, सुखेर भगत, तनवीर गौहर, जमील खान, मंत्री पुत्र रोहित उरांव आदि सभी कांग्रेसी शामिल हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.