कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया पयर्वेक्षक नियुक्त किए
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी छत्तीसगढ़ के लिए मीडिया पर्यवेक्षक होंगे
- Sponsored -
दिल्ली डेस्क
- Sponsored -
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश और तेलंगाना में आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।अखिल भारत कांग्रेस समिति के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी ने इन राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मीडिया समन्वय के लिए मीडिया पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। उन्होंने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी छत्तीसगढ़ के लिए मीडिया पर्यवेक्षक होंगे। वहीं सुप्रिया सुनेत मध्य प्रदेश और डॉ. अजय कुमार तेलंगाना में यह दायित्व संभालेंगे।
बता दे कि काँग्रेस इन राज्यों मे पूरी तगकत के साथ चुनावी मैदान मे खड़ी है । मध्यप्रदेश मे अभी बीजेपी की की सरकार है जबकि छतीसगढ़ मे काँग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार चल रही है । काँग्रेस किसी भी सूरत मे मध्यप्रदेश के चुनाव मे जीत चाह रही है और छतीसगढ़ मे वापसी चाहती है । तेलंगाना मे केसीआर की सरकार है लेकिन वहाँ काँग्रेस बीआरएस को जबरदस्त टक्कर दे रही है । बता दें कि पिछले विधान सभा चुनाव मे मध्यप्रदेश मे भी काँग्रेस कि जीत हासिल हुई थी लेकिन 15 महीने के बाद ही ऑपरेशन कमल के जरिए काँग्रेस कि कमलनाथ सरकार गिरा दी गई ।
- Sponsored -
Comments are closed.