- Sponsored -
भुरकुंडा: रिभर साईड भुरकुंडा स्थित जुबिली कॉलेज में शनिवार को जुबिली महाविद्यालय और आईक्यूएसी के तत्वावधान में बैंकिंग क्षेत्र में सूचना तकनीकि की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबिनार की अध्यक्षता डॉ. रामेश्वर सिंह वाणिज्य संकायाध्यक्ष वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने किया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. डी पांडेय प्रोफेसर मगध विश्वविद्यालय बोधगया सहित डॉ. शंकर कुमार सिंह झा सहायक प्रोे. एलएन मिश्रा कॉलेज आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट मुजफ्फरपुर तथा प्रो. गोपाल विश्वकर्मा सहायक प्रो. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा उपस्थित थें। वेबिनार का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके दास ने स्वागत भाषण से कहते हुए कहा कि बदलते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग अपरिहार्य हो गया है। विषय प्रवेश कराते हुए कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रो. टीके झा ने कहा कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में नवाचार का प्रवेश उदारीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि सूचना तकनीकि के दो आयाम संचार तंत्र तथा संपर्क सूत्र और व्यवसाय प्रक्रिया का पुनर्निमान होता है। मुख्य वक्ता डॉ. डी पांडेय ने बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ती सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग से उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं के आर्थिक पक्ष को मजबुती से रखते हुए इसे और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। वेबिनार के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर सिंह ने अनेक उदाहरणों एवं आंकड़ों के साथ बैंकिंग क्षेत्र में सूचना तकनीकि के उत्तरोत्तर बढ़ते उपयोग एवं उसके प्रभावों को तथ्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया। वेबिनार को सहायक प्रो. गोपाल विश्वकर्मा, डॉ. एसके सिंह झा आदि ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन वेबिनार के संचालक डॉ. एके सिंह झा ने किया।
- Sponsored -
Comments are closed.