- Sponsored -
- Sponsored -
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश मीडिया प्रभारी सईद अख्तर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चिकित्सा विभाग के सुझाव तथा आपदा एवं प्रबंधन विभाग की उच्चस्तरीय बैठक मे लिए गए नियमानुसार सरकार 31 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान में ऑफलाइन कक्षाएँ तथा ऐसी किसी गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर चुकी है वहीं दूसरी ओर इसी अविधि में जेपीएससी 7 वीं से 10 वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित करने हेतु परीक्षा का कार्यक्रम जारी करती है प्रदेश मीडिया प्रभारी सईद अख्तर और प्रदेश उपाध्यक्ष अजय भगत ने यह प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है कि क्या इस बीच ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन कराना कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं है? क्या इस परीक्षा में समिलित होने वाले कोई भी अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित नही होंगे? उन्होंने इस परीक्षा के आयोजन का विरोध करते हुए सरकार से तत्काल जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के आयोजन पर रोक लगाने हेतु सरकार से मांग किया है।
- Sponsored -
Comments are closed.