Live 7 Bharat
जनता की आवाज

 हिमाचल प्रदेश में बस पलटने से यात्रियों की हालत गंभीर

- Sponsored -

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थुरल क्षेत्र में रविवार देर शाम एक निजी बस के पलटने से 21 यात्री घायल हो गए जिनमें 10 की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थुरल से तीन किलोमीटर दूर चूला में एक निजी के पास पालमपुर-सुजानपुर सड़क पर एक निजी बस पलट गई। बस नाले पर बनी पुलिया से टकरा गई और पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में चालक-परिचालक समेत 21 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय बस में धमाके की आवाज सुनाई दी।

- Sponsored -

इसके बाद बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हुए और बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने हादसे की सूचना थुरल पुलिस चौकी में भी दी। पहले बस चालक और कुछ घायलों को बस से बाहर निकाला और निजी गाड़ियों से थुरल अस्पताल पहुंचाया। पांच घायलों को सुजानपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक डाॅ. खुशहाल चंद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चालक-परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम ने दो गंभीर घायलों को पांच-पांच सौ रुपये की राहत राशि दी गयी है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: