Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कॉमनवेल्थ गेम्स:बॉक्सर शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराया

- Sponsored -

टीटी में भारत की मेंस और वीमेंस टीम भी जीती
कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला गोल्ड इंग्लैंड के नाम
बर्मिंघम: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला गोल्ड इंग्लैंड के नाम रहा है। ओलिंपिक चैंपियन एलेक्स यी ने ट्रायथलॉन में पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहीं भारत की भी पहले दिन अच्छी शुरूआत रही। टेबल टेनिस मेंस इवेंट में भारतीय टीम ने बारबाडोस को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इससे पहले भारतीय बॉक्सर शिव थापा ने 65 किलो वेट कैटगिरी में पाकिस्तानी बॉक्सर सुलेमान बलोच को 5-0 से हराकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया। इसके अलावा स्वीमर श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। टेबल टेनिस वीमेंस टीम इवेंट में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अब तक लॉन बॉल, टेबल टेनिस, तैराकी, ट्रायथलॉन, महिला क्रिकेट और साइक्लिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।
शरत कमल और साथियान एकतरफा जीते
भारतीय वीमेंस टेबल टेनिस टीम के बाद मेंस टीम ने भी जीत के साथ अभियान की शुरूआत की है। भारतीय टीम ने बारबाडोस को 3-0 से मात दी।
टेबल टेनिस में मणिका और सृजा ने दिलाई जीत
टेबल टेनिस के महिला ग्रुप-2 के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है। भारत ने एक डबल्स और दो सिंगल्स मुकाबले जीत लिए हैं। बता दें कि टेबल टेनिस के टीम इवेंट बेस्ट आॅफ फाइव के आधार पर खेले जाते हैं। तीन मुकाबले जीतने वाली टीम मुकाबला जीत जाती है।
स्वीमर श्रीहरि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई
केरल के श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीहरि ने हीट-3 में 54.68 सेकंड की टाइमिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वे ओवरआॅल 5वें नंबर पर रहे। उनसे पहले दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत मेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे हैं। वे 8 खिलाड़ियों की हीट में आखिरी स्थान पर रहे। कुशाग्र ने 3:57.45 की टाइमिंग निकाली। सजन प्रकाश (25.01 सेकेंड) 50 मीटर बटरफ्लाई में 8वें नंबर पर रहे। वे ओवरआॅल 24वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल (टॉप-16) में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।
लॉन बॉल में तानिया चौधरी 21-10 से हारीं
लॉन बॉल में भारत की तानिया चौधरी को पराजय झेलनी पड़ी है। उन्हें स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने 21-10 से हराया। वहीं, राउंड-1 के टीम मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 23-21 से पराजित कर दिया है।
4000 मीटर टीम पर्स्यूट से बाहर हुए भारतीय साइकिलिस्ट
भारतीय साइकिलिस्ट पुरुषों की 4000 मीटर टीम पर्स्यूट के क्व ालीफिकेशन राउंड में हारकर बाहर हो गये, जबकि न्यूजीलैंड ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। वेंकप्पा केंगलागुट्टी, दिनेश कुमार, अनंत नारायण एस एस और विश्वजीत सिंह की टीम छह प्रतियोगियों के आयोजन में 4:12.865 मिनट के समय के साथ छठे स्थान पर रही। न्यूजीलैंड 3:49.821 के समय के साथ शीर्ष पर रही, जबकि इंग्लैंड (3:50.796) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। न्यूजÞीलैंड और इंग्लैंड स्वर्ण पदक मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेंगी जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली आॅस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर रहने वाली वेल्स टीम से कांस्य पदक मुकाबले में भिड़ेगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: