- Sponsored -
सगमा: प्रखंड के सगमा पंचायत अंतर्गत बीडीओ प्रकाश कुमार, मुखिया नारायण दास यादव, सहायक अभियंता सह बीपीओ उज्ज्वल कुमार अग्रवाल ने सुशीला देवी, कटहर खुर्द में रेशम देवी एवं सावित्री देवी के खेत में बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी योजना शुरू की गई। इस दौरान बीडीओ, बीपीओ व मुखिया ने संयुक्त रूप से गड्ढा खोदकर एवं पौध रोपण कर इसका शुभारंभ किया।
मौके पर बीडीओ ने कहा कि आम बागवानी किसानों को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। मनरेगा के तहत हो रहे आम बागवानी का लाभ अधिक से अधिक किसान उठाएं। ताकि प्रखंड क्षेत्र में रोजगार सृजन के साथ पलायन पर रोक लगेगी। बीडीओ ने मजदूरों के साथ खुद काम कर मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना काल में मनरेगा योजना मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने मजदूरों को आम बागवानी की देखरेख को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। साथ ही सावित्री देवी के खेत में लगे आम बागवानी का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने घेराबंदी एवं एच टेका नहीं लगाए जाने पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया तथा भगवान सखी को फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर घेराबंदी में एच टेका का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। मौके उप मुखिया अखलेश राम, कंप्यूटर आॅपरेटर संतोष यादव, मनोज दुबे, विजय दूबे आदि लोग मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.