- Sponsored -
- Sponsored -
कोलेबिरा:- सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत कांग्रेस कमेटी और महिला मोर्चा के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ आर्थिक मंदी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान के द्वारा कोलेबिरा पंचायत जामटोली, अघरमा पंचायत के लड़बा, तथा अघरमा में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने आम जनता को देश में बढ़ती आर्थिक मंदी बेरोजगारी पेट्रोलियम पदार्थ तथा खाद्य पदार्थ की बढ़ती महंगाई के बारे में जन जागरण अभियान के द्वारा बताया। कांग्रेसियों ने कहा कि 2014 से जब से बीजेपी की सरकार केंद्र में आई है,लोगों को महंगाई और बेरोजगारी कम करने का वादा लेकर आई थी लेकिन इससे उलट 7 सालों से लगातार बेरोजगारी में वृद्धि आर्थिक मंदी तथा महंगाई में जोरदार वृद्धि हुई है,भाजपा सरकार लोगों को ठगने का काम की है केवल जाति धर्म के नाम पर राजनीति करके सत्ता हासिल करना उनका मकसद है, अगर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार या अन्य मुद्दों में सुधार चाहते हैं तो 2024 में केंद्र की भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंके और फिर से कांग्रेस की सरकार लेकर आएं, ज्ञात हो पिछले 1 सप्ताह से आज 29 तारीख तक पूरे देश में कांग्रेस के द्वारा केंद्रीय कमेटी और प्रदेश कमेटी तथा जिला के निर्देशानुसार कांग्रेसी हर गांव हर पंचायत हर प्रखंड में जन जागरण अभियान कर रही है आज समापन है,तथा आज समापन करके रांची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान होगा तथा जन जागरण अभियान का समापन होगा। इस कार्यक्रम के लिए जिला तथा प्रखंड स्तर के कांग्रेसी रांची के लिए रवाना हो गए।10 ग्रामों में यूट्यूब से अध्यक्षता कर रहे सुनील खड़िया विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, जिला महासचिव रोस प्रतिमा सोरेंग, महिला प्रखंड अध्यक्ष महिमा केरकेट्टा, फॉरेस्ट महिला फुलकेरिया डांग,सुनिता टेटे, करिश्मा टेटे मोनिका टेटे आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.